वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad). केएल राहुल (KL Rahul) पर इनके ट्वीट्स ने कुछ महीनों पहले खूब बवाल करवाया. वेंकी ने राहुल की फॉर्म को लेकर काफी आलोचना की थी. यही प्रसाद एक बार फिर चर्चा में हैं. मगर दूसरे कारणों से. इस बार उनकी फोटो चर्चा में है, जो उन्होंने खुद ही ट्वीट की है. फोटो में वेंकटेश राहुल के ससुर और एक्टर सुनील शेट्टी के साथ नजर आ रहे हैं. बस क्या था, लोगों को मिल गया मौका. शुरू हो गई कॉमेंट सेक्शन में खिंचाई. देखें वीडियो.
वेंकटेश प्रसाद ने सुनील शेट्टी के साथ फोटो शेयर कर KL राहुल पर क्या कह दिया?
केएल राहुल पर वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट्स ने कुछ महीनों पहले खूब बवाल करवाया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement