ISIS के सरगना अबू बक्र अल बगदादी के मौत की पूरी कहानी
हज़ारों युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकी बनाने वाला बगदादी दुनिया का काफ़ी नुकसान कर गया है.
Advertisement
अबू बकर अल-बगदादी. इस्लामिक स्टेट, शॉर्ट में ISIS का सरगना. मारा गया. उसकी मौत का ऐलान किया अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने. ट्रंप ने बताया, अमेरिका के स्पेशल फोर्स के एक ऑपरेशन के दौरान बगदादी ने ख़ुद के शरीर में बंधे बम वाला जैकिट को डेटोनेट किया और उसके परखच्चे उड़ गए.
48 बरस लंबी उम्र ही सही, बगदादी दुनिया का काफ़ी नुकसान कर गया है. उसने आतंकवाद की एक ग्लोबल चेन बनाई. इंटरनेट को अपने टेरर के विस्तार का ज़रिया बनाया. दुनिया के कई देशों में आतंकवाद एक्सपोर्ट किया. हज़ारों युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकवादी बनाया. हज़ारों लोग मारे गए उसकी वजह से. लेकिन कब, कहां और कैसे शुरू होती है बगदादी के आतंकी बनने की कहानी? देखिए वीडियो में.
Advertisement
Advertisement