यूपी में बीते हफ्ते TET का पेपर लीक हो गया था. राज्य सरकार ने इस मामले की जांच यूपी STF को सौंपी थी. इस जांच के दौरान अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जाता है कि यूपी के परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) के सचिव संजय उपाध्याय और TET का पेपर छापने वाली कंपनी के बीच एक बड़ी डील हुई थी. जिसके बाद संजय उपाध्याय ने बिना टेंडर निकाले ही पेपर छापने का ठेका इस कंपनी को दे दिया था. देखें वीडियो.
UPTET पेपर लीक: सचिव संजय उपाध्याय ने की थी बड़ी डील, दोस्त को ही दिया पेपर छापने का ठेका!
संजय ने बिना टेंडर निकाले ही पेपर छापने का ठेका दे दिया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement