इस 'थप्पड़' से बता दिया कि अक्षय को टक्कर सिर्फ तापसी ही दे सकती हैं
अगले साल इंटरनेशनल वुमंस डे के दिन रिलीज़ होगी फिल्म ‘थप्पड़’.
Advertisement
तापसी पन्नू एक्टर्स की अक्षय कुमार हो गई हैं. उनकी एक फिल्म पूरी नहीं होती कि दूसरी फिल्म अनाउंस हो जाती है. फिलहाल वो ‘सांड की आंख’, ‘तड़का’, ‘रश्मि रॉकेट’, एक साउथ इंडियन फिल्म और ‘थप्पड़’ पर काम कर रही हैं. आज बात ‘थप्पड़’ की क्योंकि फिल्म चर्चा में है. इसका अनाउंसमेंट हुआ और फिल्म की शूटिंग चालू भी हो गई. ऑफिशियल जानकारी के नाम पर फिल्म से जुड़ी सिर्फ एक चीज़ अब तक बाहर आई है, वो है फिल्म का नाम.
Advertisement
Advertisement