“लोग मेरे दुकान की रेकी कर रहे हैं. मेरे फ़ोटो अपने चैट ग्रुप में वायरल कर रहे हैं. कह रहे हैं कि बंदा कहीं भी दिखे, तो इसे जान से मार देना. दुकान खोलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.” ये कन्हैया लाल के शिकायती पत्र में लिखा हुआ है. वही पत्र, जो अपनी मौत से कुछ दिनों पहले कन्हैया लाल ने पुलिस को लिखा था. सुरक्षा देने की मांग करते हुए. 28 जून को कन्हैया लाल की उदयपुर में हत्या कर दी गई. उनका सर धड़ से अलग कर दिया गया. राजस्थान पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों- मोहम्मद रियाज अख्तारी और मोहम्मद गोस को गिरफ्तार कर लिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
हत्या से पहले कन्हैया लाल ने शिकायती पत्र में क्या- क्या कहा था?
कन्हैया लाल ने और क्या लिखा था शिकायत में?
Advertisement
Advertisement
Advertisement