The Lallantop
Logo

तिरुपति प्रसाद मामले में डिप्टी CM पवन कल्याण ये करने जा रहे

आरोप लगने के बाद TTD को घी सप्लाई करने वाली कंपनी ने सफाई दी है.

Advertisement

तिरुपति के प्रसादम में चर्बी मामले (Tirupati Prasadam Controversy) में आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने दुख जताया. शनिवार 21 सितंबर के दिन उन्होंनेे ऐलान किया कि वे इसके प्राश्चित के लिए 11 दिन का उपवास रखेंगे. उनका ये उपवास 22 सितंबर से शुरु होगा. वहीं इस मामले पर आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी (Jagmohan Reddy Letter to PM Modi) लिखी. पवन कल्याण ने उपवास रखते हुए क्या बाद कही? जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री से क्या कहा? साथ ही घी सप्लाई करने वाली कंपनी ने क्या बयान जारी किया? जानिए पूरा मामला.

Advertisement

Advertisement
Advertisement