जो हमास 7 अक्टूबर को लड़कियों समेत इज़राइली नागरिकों को अगवा करने, उन्हें बंधक बनाने में लगा था, अब वो बंधक बनाई गई 21 साल की लड़की की मरहम पट्टी कर रहा है. हमास के कब्ज़े में 21 साल की इस लड़की का नाम Mia Schem है. ये उन लोगों में शामिल है जिन्हें गाज़ा बॉर्डर से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर चल रहे सुपरनोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला कर अगवा किया गया था. देखें वीडियो.
इज़राइली होस्टेज की मरहम पट्टी करने वाले हमास के वीडियो के पीछे का सच ये है
हमास बंधक बनाई गई इस लड़की की मरहम पट्टी क्यों कर रहा?
Advertisement
Advertisement
Advertisement