खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू. अमेरिका में खुले आम घूम रहे इस आतंकी को साल 2023 के किसी मौके पर मारने की कोशिश की गई. कोशिश फेल हुई तो अमरीका की सरकार ने कनाडा वाला रास्ता अपनाया. भारत पर पन्नू की हत्या की कोशिश का दोष मढ़ा. और अब वहां पर दो भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ केस भी कर दिया गया. आज के शो में इसी पूरे मामले पर बात करेंगे. कौन है निखिल गुप्ता जिसने कथित तौर पर मारने का ठेका दिया, उसके बारे में जानेंगे, और जानेंगे निखिल गुप्ता को अमेरिका में किसने नौकरी दी. पन्नू का भी कच्चा चिट्ठा खंगालेंगे आज के शो में.
दी लल्लनटॉप शो: खालिस्तानी पन्नू आख़िरी वक्त में कैसे बचा?
पन्नू की हत्या की कथित कोशिश को लेकर अमेरिका का क्या कहना है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement