The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: अमृतकाल में राजधानी का ये हाल, कौन देगा जवाब PM मोदी या अरविंद केजरीवाल?

समझेंगे कि क्या वाक़ई क़हर है या हमारे शहरों का होमवर्क कमज़ोर है?

Advertisement

हम 21वीं सदी में हैं. अमृतकाल में हैं. हम ही वो लोग हैं जो कल - यानी 14 जुलाई - को चंद्रयान-3 लॉन्च करने वाले हैं. इस मिशन से चंद्रमा की सतह को और बेहतर तरीक़े से समझने में मदद मिलेगी. हम चंद्रमा फतह करने की जुगत में हैं. जो बिलाशक ज़रूरी है. लेकिन हम अपने शहरों के प्रति कितने सजग हैं? हर साल हम इस मोड़ पर कैसे आ जाते हैं कि ये चर्चा हो? और, क्या ये चर्चा केवल चर्चा तक ही महदूद रहती है या कुछ ज़मीनी और बुनियादी बदलाव भी होते हैं. जो ज़रूरी हैं?
आज दिन की बड़ी ख़बरे में बात होगी यमुना के "क़हर" की. ये समझेंगे कि क्या वाक़ई क़हर है या हमारे शहरों का होमवर्क कमज़ोर है?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement