The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: नरेंद्र मोदी और खड़गे ने अपने भाषण में नेहरू पर क्या कहा?

आज यानी 18 सितंबर को 144 पिलर वाले पुराने संसद भवन के दरवाजे आखिरी बार संसदीय कार्रवाई के लिए खुले. अगले दिन से सभी को संसद की नई बिल्डिंग में बैठना है. पुरानी बिल्डिंग शायद एक अजायबघर में तब्दील होने वाली है, ऐसा आसमान में उड़ने वाले पंछी बताते हैं.

Advertisement

आज मेन टॉपिक पर आने से पहले कुछ जरूरी अपडेट्स...जिस समय हम ये कॉपी लिख रहे हैं, केंद्रीय कैबिनेट की एक मीटिंग चल रही है. संसद के स्पेशल सत्र के दरम्यान ऐसी मीटिंग्स के मायने क्या हैं? कयास हैं कि जो नए बिल संसद में आने वाले हैं, उसी की तैयारी हो रही है. एक अपडेट ये भी है कि भाजपा को एक झटका लगा है, तमिलनाडु में. तमिलनाडु की प्रमुख पार्टी AIADMK - ऑल इंडिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कड़गम ने भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ दिया है. न ध्यान हो तो ध्यान धरा देते हैं - वही जयललिता वाली पार्टी. और अपडेट्स आएंगी तो और बातें भी करेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement