The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: भारत ने कनाडा का वीजा बैन किया, अब क्या होगा ?

वीजा बैन के बाद कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों पर बड़ा संकट आ गया है.

Advertisement

आज लल्लनटॉप शो में दो मुद्दों पर बात करेंगे. भारतीय मूल के 18 लाख लोग इस समय कनाडा में रह रहे हैं . और ये संख्या हम उस समय आपके सामने रख रहे हैं, जब भारत और कनाडा के बीच तनाव का बढ़ना तय हो गया है. कैसे? भारत के एकदम ताज़ा कदम, वीज़ा बैन करने के कदम के बाद. अब ये बातें होने लगी हैं कि भारतीय मूल के लोग जो इस समय कनाडा में हैं, क्या उन्हें कोई खतरा है? क्या भारतीय भी कनाडा नहीं जा सकेंगे? कनाडा का अगला कदम क्या होगा? और इसके बाद बात करेंगे संसद की. जहां स्पेशल सेशन के आखिरी दिन महिला आरक्षण बिल आज राज्यसभा में आया. और राजनीतिक खेमों की बहस के केंद्र में आ गया. विपक्ष ने - ज़ाहिर है - केंद्र सरकार के मंसूबों पर सवाल उठाए कि अगर बिल को अगले कुछ सालों तक लागू ही नहीं किया जा सकता है, तो लाया किसलिए जा रहा है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या जवाब दिया? क्या बहसें हुईं? सब जानिए आज के शो में. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement