दिल्ली का एक बड़ा हिस्सा जनता के लिए बंद है. क्योंकि यहां पर बहुत बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं. दुनिया भर के. ऐसे नेता जिनका हमने आज तक फोटो वीडियो देखा है, ऐसे देशों से आ रहे हैं, जो हममें से कई पिक्चर-मूवी से ही जानते हैं. देश की राजधानी में G20 समिट शुरु हो चुका है. अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी इंडिया आ चुके हैं. और इन बहानों के साथ हम आपसे जी20 पर बात करेंगे. अमरीकी राष्ट्रपति का भारत आना कितना जरूरी है? और आर्थिक नजरिए से जी20 को देखें तो भविष्य का दरवाजा कहां लेकर जाता है? आज इसी पर बात करेंगे.
दी लल्लनटॉप शो: G20 सम्मेलन में चीन को लगेगा धक्का? बाइडन और पीएम मोदी का प्लान क्या?
पुतिन की जगह उनके विदेश मंत्री G20 में हिस्सा लेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement