The Lallantop
Logo

दुनियादारी: थाईलैंड ने भांग की खेती को कानूनी इजाज़त क्यों दे दी है, फायदे-नुकसान क्या?

भांग के फ़ेयर और रिक्रिएशनल यूज़ में क्या अंतर हैं?

Advertisement

दक्षिण-पूर्वी एशिया का एक देश है, थाईलैंड. बांग्लादेश और म्यांमार के बाद थाईलैंड आता है. इस देश में ड्रग्स से जुड़े सबसे सख़्त कानून हैं. ड्रग्स के इस्तेमाल के लिए थाईलैंड में मौत की सज़ा तक का प्रावधान है. लेकिन यहीं एक करिश्मा हुआ है. थाईलैंड ने भांग की खेती और बिक्री को लीगल बना दिया है. वो ऐसा करने वाला एशिया का पहला देश बन गया है.

Advertisement

आज हम जानेंगे,

थाईलैंड ने भांग को लीगल क्यों बनाया?

Advertisement

इसे वैध करने के पीछे की वजहें क्या हैं?

Advertisement