वर्ल्ड नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच US ओपन-2020 से बाहर कर दिए गए हैं. क्योंकि उन्होंने रविवार (6 सितंबर) के मैच के दौरान गलती से एक लाइन अम्पायर को अपनी टेनिस गेंद से चोटिल कर दिया. जिसके बाद उन्हें US ओपन टूर्नामेंट से डिस-क्वालिफाई करने का फैसला लिया गया. दरअसल, 6 सितंबर को नोवाक और स्पेनिश टेनिस स्टार पाब्लो कारेनो बुस्ता के बीच मैच था. क्विन्स के आर्थर ऐश स्टेडियम में. जहां बुस्ता के हाथों 6-5 से पिछड़ने के बाद जोकोविच नाराज़ थे. उन्होंने इसी निराशा में गेंद को अपने रैकेट से अपने पीछे की तरफ मारा, गेंद सीधा जाकर लाइन जज को लगी. जो अपने गले को पकड़ते हुए तुरंत ही घुटनों के बल बैठ गई. नोवाक ने जैसे ही देखा कि लाइन जज चोटिल हो गई हैं, वो खुद भी उन्हें संभालने के लिए उनके पास पहुंचे. आगे की खबर देखिए वीडियो में.
नोवाक जोकोविच ने मैच में ऐसी गलती कर दी कि US ओपन से ही बाहर कर दिए गए
इधर जोकोविच ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल दी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement