आज की हमारी सीरीज़ ‘तस्वीर’ में सुनिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा अनीता माला की पेंटिंग्स के बारे में, जो जिंदगी के कई पहलु दिखलाती हैं. अनीता माला युवा कलाकार हैं. उनकी कला की शिक्षा BHU से हुई थी. उन्होंने चित्रकला विभाग के प्रिंटमेकिंग विभाग में स्नातकोत्क उपाधि प्राप्त की. तब से वह दिल्ली में एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में काम कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने जनवरी महीने में ललित कला अकादमी दिल्ली में अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगाई थी. उनकी तस्वीरों को आवाज़ दी है ‘दी लल्लनटॉप’ की साथी उपासना ने. तस्वीरे हैं खुद अनीता माला की. देखिए वीडियो.