हमारा स्पेशल प्रोग्राम ‘तारीख़’ जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी इंटरनेशनल कहानियां. आज 08 जनवरी है. ये तारीख़ जुड़ी है एक नियुक्ति से. जब एक आर्मी अफ़सर को सरकार में मंत्री बनाया गया. इस नियुक्ति ने अमेरिका का रुतबा बदलकर रख दिया. वजह बना, एक प्लान. जिसने न सिर्फ़ यूरोपियन देशों को दोबारा उठने का मौका दिया, बल्कि अमेरिका को महाशक्ति बनने की रेस में भी ला खड़ा किया. ये कैसे हुआ? विस्तार से बताते हैं. देखिए वीडियो.
तारीख़: वो कौन सा आर्मी अफसर था, जिसने सत्ता में आते ही अमेरिका का रुतबा बदलकर रख दिया
जानिए मार्शल प्लैन लाने वाले जॉर्ज सी मार्शल की कहानी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement