The Lallantop
Logo

मैगी रेसिपी पर बात कर शेफ रणवीर बरार ने क्या ट्रिक बता दी?

शेफ रणवीर ने बताई अच्छी मैगी बनाने की रेसिपी.

Advertisement

इस बार के गेस्ट इन द न्यूजरूम में हमारे महमान हैं सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार. बातचीत के दौरान रणवीर न अपने बचपन के किस्से, कुकिंग के लिए अपने इंटरेस्ट, पहली नौकरी के साथ-साथ और भी कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस बातचीत में रणवीर ने स्पेशल रेसेपीज के साथ-साथ कुकरी शोज का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कुकरी शो में कंटेस्टेंट कैसे चुने जाते हैं. इसके अलावा शेफ ने अच्छी मैगी बनाने पर भी टिप्स शेयर की. खाना पकाने से लेकर बॉलीवुड के बारे में शेफ रणवीर बरार का क्या कहना है, जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement