कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु. 20 मई, दोपहर करीब डेढ़ बजे लोगों ने एक ज़ोरदार आवाज़ सुनी. किसी को पता नहीं चला कि किस चीज़ की आवाज़ थी. रात में गृह मंत्रालय के बेंगलुरु पीआरओ की तरफ से ट्वीट आया. कहा गया कि ये वायुसेना की रुटीन टेस्ट फ्लाइट थी. ये एक सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट था. कहा गया कि पायलट और फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर रुटीन में टेस्ट करते हैं. ये आवाज़ शायद तब आई, जब 36,000 से 40,000 फुट की ऊंचाई पर एयरक्राफ्ट सुपरसोनिक से सबसोनिक मोड में जा रहा था.
बेंगलुरु में 'सुपरसोनिक बूम' से घबराए लोग, तो प्रशासन ने सफाई दे दी
लोग बहुत देर से जान पाए कि वो आवाज किस चीज की थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement