केरल में एक ट्रांसजेंडर कपल (Kerala Transgender Couple) चर्चा में है. वजह है आने वाले कुछ दिनों में ये कपल पैरेंट्स बनने वाला है. खुद को ट्रांस पुरुष आइडेंटिफाई करने वाले 23 साल के जहद प्रेग्नेंट हैं. 9 फरवरी को उनकी डिलिवरी हो सकती है. केरल के कोझिकोड के रहने वाले जहद और जिया पवल पिछले तीन सालों से साथ हैं. दोनों को प्यार हुआ. फिर साथ रहने का फैसला किया. 21 साल की जिया ने हाल में जहद की प्रेग्नेंसी की घोषणा इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर की थी.
पुरुष बना शख्स देगा बच्चे को जन्म, क्या है पूरी कहानी और विवाद?
जहद ने सर्जरी के जरिये अपनी ब्रेस्ट हटवा ली थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement