UPSC सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक करने वाले एक अभ्यर्थी की खूब चर्चा हो रही है. अभ्यर्थी का नाम है रोबिन बंसल. रॉबिन पंजाब के लेहरागागा के रहने वाले हैं. उन्होंने UPSC में 135वीं रैंक हासिल की है. खबर है कि UPSC की तैयारी के लिए रोबिन ने अपनी 36 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी थी. रोबिन की बहन एलिजा बंसल AIIMS 2018 की परीक्षा में टॉप कर चुकी हैं. अब भाई ने भी देश के प्रतिष्ठित एग्जाम में सफलता हासिल की है. देखें वीडियो.
रॉबिन बंसल ने 36 लाख का पैकेज छोड़ा, चौथी बार में निकाला UPSC, कहानी वायरल!
तीन बार मेन्स के आगे नहीं बढ़ पाए थे रॉबिन. इस बार मिली 135वीं रैंक.
Advertisement
Advertisement
Advertisement