लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम (LTTE) प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण जिंदा हैं. ऐसा दावा किया है पाझा नेदुमारन ने. नेदुमारन वर्ल्ड तमिल फेडरेशन के अध्यक्ष हैं. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक उन्होंने सोमवार, 13 फरवरी को मीडिया से बात करते हुए कहा,
जिस आतंकी की मौत का दुनिया ने जश्न मनाया, वो अभी ज़िंदा घूम रहा है?
कैसे गोली मारी गई थी प्रभाकरण को? इस दावे में कितना सच है?
'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे तमिल नेता प्रभाकरण जिंदा हैं और वह ठीक हैं. वो अपने परिवार के संपर्क में हैं और जल्द ही, सही समय आने पर प्रभाकरण दुनिया के सामने आएंगे. मुझे उम्मीद है कि इस खबर से उन अटकलों पर विराम लगेगा, जो लिट्टे प्रमुख के बारे में फैलाई गई हैं.'
नेदुमारन ने आगे कहा कि प्रभाकरण जल्द ही तमिल जाति की मुक्ति के लिए एक योजना की घोषणा करने वाले हैं. दुनिया के सभी तमिल लोगों को मिलकर उनका समर्थन करना चाहिए.