The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: Zoho का Arattai Messenger वायरल, Kumar Edutainment ने Whatsapp को लेकर फैलाई Fake News

Arattai Messenger: क्या टीचर ने फैलाई Fake News?

Advertisement

सोशल लिस्ट में आज बात Arattai Messenger की. Zoho का नया मैसेजिंग ऐप Arattai इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे WhatsApp का देसी ऑप्शन बता रहे हैं. कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं कि ये आसान है, सिक्योर है और पूरा देसी टच देता है, लेकिन नाम को लेकर बहस छिड़ गई है और कुछ यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स-डीपी न दिखने जैसी दिक्कतें भी आ रही हैं। अभी तो ये ऐप स्टोर्स पर नंबर वन है, आगे देखना होगा लोग इसे सच में पकड़ते हैं या फिर बस ट्रेंड बनकर रह जाता है. इसके साथ ही इस App को लेकर Fake News भी फैल रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement