The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट : अभिनव अरोड़ा और उनके पिता, Trolling, Non-Veg controversy पर बोले तो कैसे सवाल उठ गए?

Abhinav Arora का नया वीडियो आया. ANI को दिए इंटरव्यू में अभिनव ने रटे हुए जवाब,चिकन वाले वीडियो और पैसे कमाने पर सफाई दी है.

सोशल लिस्ट में आज बात Abhinav Arora की. अभिनव अरोड़ा और उनके पिता एक बार फिर वायरल हो गए हैं, ANI को दिए इंटरव्यू में रटे हुए जवाब और पैसे कमाने के आरोपों पर सफाई दी, साथ ही चिकन वाले वीडियो को पोएम बताया. लोगों ने कहा ये सफाई देने का सही वक़्त नहीं है.