सोशल लिस्ट में आज बात समय रैना के शो 'India's Got Latent’ की. समय रैना का शो 'India's Got Latent' इस वीकेंड सुर्खियों में बना रहा! एपिसोड में भव्य शाह और यश शर्मा की परफॉर्मेंस ने खूब तारीफें बटोरीं, लेकिन दीपक कलाल के रोस्ट ने दर्शकों के बीच बहस छेड़ दी. कुछ लोगों का मानना था कि इस बार सीमाएं पार कर दी गई हैं, और कमेंट सेक्शन में यश के समर्थन में कई लोग नज़र आए. जहां शो को केवल 3 दिनों में 1.5 करोड़ व्यूज मिले, वहीं दर्शकों ने कॉमेडी और मर्यादा के बीच की बारीक रेखा पर भी बात करते नज़र आए.
सोशल लिस्ट : समय रैना के शो India's Got Latent पर दीपक कलाल के रोस्ट से फूटा लोगों का गुस्सा
नए एपिसोड में भव्य शाह और यश शर्मा की परफॉर्मेंस ने तो लाइमलाइट बटोरी ही, लेकिन दीपक कलाल के रोस्ट ने बहस भी छेड़ दी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement