सोशल लिस्ट पर आज Nobita vs Dekisugi Controversy की. सोशल मीडिया पर एक नया विवाद छिड़ चुका है. नोबिता और डेकीसुगी के सपोर्टर हर बिरादरी से आ रहे हैं और खुद को सही साबित करने में लगे हैं. टीम नोबिता, डेकीसुगी को धमकी देती है कि वो शिजुका से दूर रहे. जवाब में डेकीसुगी गैंग वीडियो डालती है, जिसमें बहस और बढ़ जाती है. ‘सेव शिजुका’ कैंपेन शुरू होता है और शिजुका के भाई और दूसरे “समाज” भी मैदान में उतरते हैं.
सोशल लिस्ट: Nobita Vs Dekisugi Controversy: सामने आई ‘36 बिरादरी’, Shizuka-Jaiko पर कैसी बहस?
इस वक़्त देश का सबसे ज़रूरी और गंभीर नोबिता और डेकीसुगी विवाद क्या है?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement