पहाड़ों को देखना और उन पर चढ़ाई करना कई लोगों का जुनून बन जाता है. इसके लिए वे किसी भी हद तक चले जाते हैं. लेकिन एडवेंचर में मौत के खतरे को कभी अनदेखा नहीं किया जा सकता. कभी-कभी ये अनदेखी सच में जानलेवा साबित हो सकती है. एक पर्वतारोही पहाड़ की चोटी पर पहुंचकर फोटो लेने के चक्कर में मौत के मुंह में समा गया.
पहाड़ पर फोटो लेते-लेते फिसला पर्वतारोही, मौत के मुंह में जाते देखते रहे बेबस साथी
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें युवक को पहाड़ से गिरते हुए देखा जा सकता है. ग्रुप में शामिल एक अन्य पर्वतारोही के कैमरे में ये घटना रिकॉर्ड हो गई.
.webp?width=360)

बीती 25 सितंबर को चीन के सिचुआन में 'नामा' नाम के पहाड़ पर चढ़ते समय हांग सरनेम वाले पर्वतारोही की मौत हो गई. ‘नामा’ 5,588 मीटर ऊंचा पहाड़ है, जो माउंट गोंगगा की चोटियों में से एक है. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हांग को पहाड़ से गिरते हुए देखा जा सकता है. यह घटना हांग के ग्रुप में शामिल एक अन्य पर्वतारोही के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी.
चीनी मीडिया संस्थान रेड स्टार न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय हांग ने फोटो लेने के चक्कर में अपनी रस्सी को खोल दिया था. इसके बाद वह खड़े होकर फोटो लेना चाहते थे, लेकिन उनके नुकीले जूते (क्रैम्पन) की पकड़ बर्फीली सतह पर बन नहीं पाई. इसकी वजह से हांग फिसलने लगे और गिरने से उनकी मौत हो गई. उनके साथी उन्हें पहाड़ से फिसलते हुए मौत के मुंह में जाते देखते रहे. ये सब वीडियो में देखा जा सकता है. अब चीनी अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, हांग के एक रिश्तेदार ने बताया कि वह पहली बार पहाड़ों पर गए थे. 'नामा' पहाड़ पर पहुंचने के बाद वे तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे. तभी 100 से 200 मीटर नीचे गिर कर उनकी मौत हो गई. चैनल न्यूज एशिया ने बताया कि हांग बर्फ को काटने वाली कुदाल का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे थे.
स्थानीय कांगडिंग नगर शिक्षा एवं खेल ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि हांग और उनके दोस्तों ने 'नामा' चोटी पर चढ़ाई करने का प्लान उनसे शेयर नहीं किया था. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से कोई परमिशन भी नहीं ली थी.
वीडियो: लदाख प्रेगनेंसी टूरिज्म के लिए मशहूर है, लेकिन ये होता क्या है?