The Lallantop

अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट पेज सस्पेंड, वजह क्या है?

अखिलेश यादव के फेसबुक पेज पर 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. उन्होंने मेटा से फेसबुक पेज सस्पेंड करने का कारण पूछा है.

Advertisement
post-main-image
सपा प्रमुख अखिलेश यादव. (फोटो- PTI)

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ऑफिशियल फेसबुक पेज अचानक सस्पेंड हो गया (Akhilesh Yadav Facebook account suspended by meta). शुक्रवार, 10 अक्टूबर को अखिलेश का पेज मेटा ने सस्पेंड कर दिया. पेज सस्पेंड होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अखिलेश यादव के फेसबुक पेज पर 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. उनका पेज क्यों सस्पेंड हुआ, इस बारे में अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. लल्लनटॉप के पॉलिटिकल एडिटर पंकज झा ने इस बारे में अखिलेश यादव से बात की. पंकज ने बताया,

“अखिलेश ने जानकारी दी है कि उनकी टीम ने मेटा को एक मेल लिखा है. मेल में मेटा से पूछा गया है कि उनका पेज किस कारण सस्पेंड हुआ है, इस बारे में बताया जाए.”

Advertisement
fb
अखिलेश का फेसबुक अकाउंट पेज.

फिलहाल अखिलेश का पेज फेसबुक पर एक्सेसिबल नहीं है. ये किसी तकनीकी वजह से हुआ है या किसी और वजह से, ये मेटा का जवाब आने के बाद ही साफ होगा. लेकिन फेसबुक के इस एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के समर्थकों की प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं. कई समर्थकों ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है. कई ने सरकार पर भी आरोप लगाया है.

यूपी पंचायत चुनाव में अभी थोड़ा वक्त बाकी है लेकिन अखिलेश यादव और उनकी पार्टी लगातार खबरों में है. बड़ी वजह है पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान की जेल से रिहाई. 8 अक्टूबर को अखिलेश आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे. 23 सितंबर को जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद आजम और अखिलेश की ये पहली मुलाकात थी. 15 दिन बाद आजम खान से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि वो जेल में उनसे नहीं मिल पाए थे, इसलिए अब मिलने आए हैं. सपा प्रमुख ने आजम को ‘पार्टी की धड़कन’ भी बताया.

 

Advertisement

वीडियो: राजधानी: मायावती ने रैली में बीजेपी की तारीफ में क्या कह दिया कि अखिलेश भड़क गए?

Advertisement