सोशल लिस्ट में आज बात मोहक मंगल के नए वीडियो की. YouTuber Mohak Mangal ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर बताया कि कुछ सेकंड की क्लिप का इस्तेमाल करने के लिए ANI उनसे लाखों का सब्सक्रिप्शन खरीदने की बात कर रहा है. मोहक मंगल और अन्य लोगों का कहना है कि ये वीडियोज “फेयर यूज़” के तहत आने चाहिए या फिर ANI सिर्फ एक वीडियो की ad revenue की मांग कर सकती है, मगर जबरन सब्सक्रिप्शन बेचना कहां तक जायज़ है? वहीं ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश का कहना है कि ANI का बिज़नेस मॉडल ही यही है.
सोशल लिस्ट: Mohak Mangal vs ANI: साथ आए सारे यूट्यूबर्स, लाखों की उगाही का आरोप, ANI ने बताया सच
नितीश राजपूत, ठगेश, ध्रुव राठी, कुणाल कामरा, प्रोफेसर ऑफ हाउ, सार्थक, मूवीज जॉकी, श्याम रंगीला, लेबर लॉ एडवाइजर, आशिष सोलंकी और इशिता मंगल जैसे यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स भी मोहक मंगल के समर्थन में सामने आए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement