The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: Katy Perry की स्पेस ट्रिप पर कई सवाल, वीडियो दिखा किन Conspiracy Theories की हुई बात?

Katy Perry पांच अन्य महिलाओं के साथ स्पेस पर गई थीं. अब उस पर बवाल हो रहा है.

Advertisement

सोशल लिस्ट में आज बात Blue Origin की. Katy Perry पांच अन्य महिलाओं के साथ स्पेस पर गई थीं. अब Blue Origin कंपनी पर आरोप लग रहे हैं कि ये मिशन असली नहीं था. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वीडियो नकली हैं. कुछ लोगों का दावा है कि केटी पेरी स्पेस में गई ही नहीं थीं. जनता अब हर फ्रेम को ज़ूम करके सबूत ढूंढ रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement