सोशल लिस्ट में आज बात मोहनगढ़ की. जैसलमेर के मोहनगढ़ में बोरवेल की खुदाई के दौरान जमीन फटी और मामला वायरल हो गया. पानी निकलने को ट्विटर पर लोगों ने सरस्वती नदी से जोड़ा और अब इसकी पल-पल की अपडेट और रीलें खूब शेयर की जा रही हैं और लाखों-करोड़ों में देखे जा रहे इन वीडियो के बीच प्रशासन ने जांच और सावधानी के निर्देश जारी किए हैं.