सोशल लिस्ट में आज बात करेंगे India's Got Latent की. पूरे सोशल मीडिया पर Keshav Jha और Sharon Verma का नाम ट्रेंड करता रहा. इनका ‘ऐ मूर्ख अपनी छवि सुधार’ और ‘Weak Independent Women’ कहना ट्रेंड बन गया. साथ ही रोहिताश्व गौर के बारे में बत करेंगे कि आखिर वो सबको क्यों पसंद आते हैं.
साथ ही बात करेंगे एक मॉडिफाई की हुई ऑटो की, एक इंसान ने ऑटो से हटवाई ड्राइवर सीट और उसकी जगह कुर्सी ही लगवा दी. साथ ही 'लापता लेडीज' की बात करेंगे जिसे ऑस्कर्स में भेजा गया और उसके बाद फेसबुक में डिस्कोर्स शुरु हो गया.
सोशल लिस्ट : India's Got Latent से वायरल हुए केशव झा और शेरॉन वर्मा, बना कैसा-कैसा कॉन्टेंट
Keshav Jha और Sharon Verma का नाम हर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता दिखा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement