44 साल के शिलादित्य चेतिया, 2009 बैच से थे और DIG रैंक के IPS officer थे, उनकी गिनती जिंदादिल और तेज तर्रार IPS अधिकारियों में होती थी, लेकिन पत्नी की मौत का सदमा IPS शिलादित्य नहीं कर पाए। उनके बैचमेट्स प्यार से उन्हें शिला या शिला भाई कहते थे, ट्रेनिंग से लेकर सर्विस की यादों को समेटे पुराने साथी कहते हैं. शिला काफी हंसमुख थे, कभी उन्हें पब्लिकली उदास नहीं देखा जाता था. बिलकुल जॉली नेचर था.
IPS DIG ने खुद को गोली मारी,पत्नी से प्रेम या जिंदगी से निराशा? शिलादित्य चेतिया की कहानी
शिलादित्य ने हाल ही में अपनी मां और सास को खोया था, पुलिस में रहे पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी,अब कैंसर से जूझ रही पत्नी अगामोनी भी दुनिया में नहीं रहीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement