इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रैपर सृष्टि तावड़े ने अपने गानों से सभी को जबरदस्त एंटरटेन किया है. उन्होंने अपने रैप्स के जरिए तो समा बांधा ही है, साथ में अपने संघर्ष की कहानी बता सभी को मोटिवेट भी किया. सृष्टि कहने को अब एक मशहूर रैपर बनने की ओर बढ़ चुकी हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब कोई उनका बोलना भी पसंद नहीं करता था.
'मैं नहीं तो कौन बे' से वायरल सृष्टि तावड़े ने सौरभ द्विवेदी को बचपन में शोषण का किस्सा सुनाया
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रैपर सृष्टि तावड़े ने अपने गानों से सभी को जबरदस्त एंटरटेन किया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement