साउथ की एडल्ट एक्ट्रेस शकीला पर बन रही है ये फिल्म
ऋचा चड्ढा करेंगी ये बोल्ड किरदार.
साउथ की मशहूर एडल्ट एक्ट्रेस शकीला खान की बायोपिक बन रही है. इससे पहले भी साउथ में अपनी अदाओं के लिए मशहूर सिल्क स्मिता पर ‘दी डर्टी पिक्चर’ नाम से बायोपिक बन चुकी है. शकीला की कहानी में ऐसा कौन सा पहलू है, जो मेकर्स हमें दिखाना चाहते हैं. पहलू तो अलग शकीला की कहानी क्या है? एक आम व्यक्ति से उनकी ज़िंदगी कितनी अलग थी? कौन कर रहा है शकीला का रोल? ये फिल्म बनाने का आइडिया कहां से आया? बना कौन रहा है? इन सभी सवालों के जवाब इस वीडियो में है. देखिए!