जब बेल्लारी में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं सुषमा स्वराज ने कन्नड़ बोल सबको चौंका दिया
कांग्रेसी नेताओं का मानना था कि सोनिया की जीत तय हैं. उन्हें बस जाकर पर्चा दाखिल करना है.
Advertisement
17 अगस्त की शाम तक सोनिया की बेल्लारी से जीत लगभग तय मानी जा रही थी. कहा जा रहा था कि उन्हें बस बेल्लारी जाकर परचा दाखिल करना है. बाकी इस सीट पर कांग्रेस की जीत तय ही है. 18 अगस्त की सुबह वो बेल्लारी में बुरी तरह से घिर चुकी थीं. सुषमा ने जब पहली दफा बेल्लारी में कदम रखा तो यह उनके लिए एकदम नई जगह थीं. जब वो परचा दाखिल करने के लिए निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर पहुंचीं तो हजारों बीजेपी कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद थे.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement