हिमाचल प्रदेश के वीर सपूत राइफलमैन कुलभूषण मांटा को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें मरणोपरांत दिया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में बलिदानी राइफलमैन कुलभूषण मांटा की मां दुर्मा देवी और धर्मपत्नी नीतू कुमारी ने यह सम्मान ग्रहण किया. जिस वक्त राष्ट्रपति भवन में उनके बेटे की वीरता की कहानी बयां की जा रही थी, उस वक्त बलिदानी कुलभूषण मांटा की मां गर्व के साथ आंखों में आंसू लिए पूरी दृढ़ता के साथ अपने बेटे की वीरगाथा सुनती रही. देखें वीडियो.
राष्ट्रपति भवन में कुलभूषण मांटा को शौर्य चक्र से सम्मानित, वीरगाथा सुनकर नम हुईं मां की आंखें
राष्ट्रपति भवन में राइफलमैन कुलभूषण मांटा की मां दुर्मा देवी और धर्मपत्नी नीतू कुमारी ने यह सम्मान ग्रहण किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement