The Lallantop
Logo

रतन टाटा ने अपनी संपत्ति का कितना हिस्सा दान कर दिया?

देश के सम्मानित उद्योगपति और TATA Sons के चेयरमैन रहे रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. 9 अक्टूबर को देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

Advertisement

मशहूर उद्योगपति रतन नवल टाटा अब नहीं रहे. टाटा ने अपने करीब दो दशक के नेतृत्व में टाटा ग्रुप को भरपूर आगे बढ़ाया बढ़ाया. उन्होंने इस दौरान कई बड़े बिज़नेस वेंचर्स को लीड किया. लेकिन एक बात बाकी बिजनेसमैन से जो टाटा को अलग रखती है वह है उनका परोपकारी दिल. रतन टाटा पूरी जिदंगी परोपकार यानी Philanthropy से जुड़े रहे. सामाजिक कामों में टाटा का काफी दिल लगता था इसकी कई मिसाल हैं. फिर चाहें हेल्थ केयर हो, एजुकेशन सेक्टर हो या जानवरों से जुड़े काम, भारत और विदेश में इनका खूब नाम हुआ. इस वीडियो में हम बात करेंगे रतन टाटा, The Philanthrophist की. उन्होंने सामाजिक कामों को करते हुए कितने लोगों का भला किया, कितना डोनेशन दिया. ये सब जानेंगे
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement