अलविदा रतन टाटा. नम आंखों के साथ देश के तमाम राजनेता, उद्योगपति उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. लेकिन सभी की आंखें व्हीलचेयर पर बैठीं 94 साल की इन महिला पर टिक गईं. ये महिला कौन हैं? रतन टाटा से इनका क्या रिश्ता है. इन महिला का नाम सिमोन टाटा है और ये रतन टाटा की सौतेली मां हैं. सिमोन का जन्म स्विट्ज़रलैंड में हुआ. साल 1953 में वो भारत घूमने आई थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात रतन टाटा के पिता नेवल टाटा से हुई. उस वक्त नेवल टाटा तलाकशुदा थे. उनकी पहली शादी सूनी कमिसारीट से हुई जो रतन टाटा की मां थीं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
बस रुआंसी हो देखती रहीं रतन टाटा की सौतेली मां, 18 साल के थे, तब से साथ थीं
टाटा ग्रुप के अलग-अलग बिजनेस को बुलंदियों तक पहुंचाने में सिमोन का बड़ा योगदान रहा है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement