इबारत: हिंदी के कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की ये 10 बातें सुन लीजिए
दिनकर राज्यसभा के सांसद भी रहे.
Advertisement
रामधारी सिंह ‘दिनकर’ (23 सितंबर, 1908 – 24 अप्रैल, 1974). समय को साधने वाला कवि. एक साथ ही जिन्हें ‘जनकवि’ और ‘राष्ट्रकवि’ दोनों कहा गया. देश के क्रांतिकारी आंदोलन को अपनी कविता से स्वर दिया. जितने सुगढ़ कवि, उतने ही सचेत गद्य लेखक भी. आज़ादी के बाद पंडित नेहरू और सत्ता के क़रीब रहे. लेकिन समय-समय पर सिंहासन के कान उमेठते रहे. आज दिनकर की बरसी है. दिनकर ने देश-समाज से बहुत कुछ कहा. उनके लिखे-कहे में से 10 बेहतरीन बातें हम भी देख लेते हैं.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement