कल 9 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे Apple अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगा. कंपनी चार मॉडल लॉन्च करेगी ये तो पक्का है, मगर असल हवा है iPhone 17 Air की. आईफोन का पतलू मॉडल जिसके फोटो और वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वैसे तो इस बार फोन का डिजाइन भी थोड़ा बदल सकता है, मगर चर्चा एयर मॉडल की ज्यादा है. इसके पीछे की वजह सैमसंग का Galaxy S25 EDGE लॉन्च करना भी है. मगर असली सरप्राइज़ शायद फोन से नहीं बल्कि उसके वॉयस असिस्टेंट SIRI से मिल सकता है.
iPhone 17 में नया क्या मिलेगा? लॉन्चिंग से पहले ही जानें
iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले iPhone 17 Air की सबसे ज्यादा हवा है. आईफोन का पतलू मॉडल जिसके फोटो और वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हैं. मगर असली सरप्राइज़ शायद फोन से नहीं बल्कि उसके वॉयस असिस्टेंट SIRI से मिल सकता है.


एकदम पक्की खबर है कि गूगल बाबा एप्पल को सीरी का नया मॉडल बनाकर देने वाले हैं. टेक जगत के दो ‘Friend + Enemy’, मतलब ‘फ्रेनमी’ साथ आ सकते हैं क्योंकि SIRI के बोल फूट ही नहीं रहे. वजह Apple का AI वाला कार्यक्रम जो पटरी पर आ ही नहीं रहा.
अब जो होगा वो कल पता चल ही जाएगा, मगर जो हो चुका है वो हम आपको अभी के अभी बता देते हैं. हम बात कर रहे हैं iOS के नए अपडेट की. खाकसार इसे महीनों से टेस्ट कर रहा और अब इसमें किसी बदलाव की कोई जगह बची नहीं है. इसलिए जान लीजिए कि आपके पुराने आईफोन में क्या बदलेगा.
iOS 26 ‘कांच’ लगाएगाएप्पल ने अपने सॉफ्टवेयर के नाम में ‘18’ से सीधे ‘26’ पर कूदी मारी है. नया सॉफ्टवेयर iOS26 के नाम से आएगा. कंपनी ने इसे Liquid Glass कहा है. इसके आते ही आपके आईफोन का यूजर इंटरफ़ेस पारदर्शी हो जाएगा. ऐप के आइकन फुग्गे के जैसे तैरते नजर आएंगे. टेक की भाषा में कहें तो बाउंसी इफेक्ट.
वैसे जब तक हम ये स्टोरी लिखते तब तक पक्का हो गया कि जो डिजाइन सोशल मीडिया पर घूम रहा, वही लॉन्च होगा. कवर बनाने वाली बड़ी कंपनी Spigen ने कवर्स का वीडियो डाल दिया है.
सेटिंग्स में सर्च ऊपर से नीचु आ गया है तो ऐप्स में भी यही सिस्टम रहेगा. वैसे असल बदलाव फोन ऐप में मिलेगा जहां Classic और Unified नाम से दो ऑप्शन मिलेंगे. यकीन जानिए इसको देखने के बाद आपको कॉल करने का मन ही नहीं करेगा. बहुत ही उलझन भरा बदलाव है. हां कैमरे का पूरा तामझाम बड़ा सिम्पल हो गया है. फोटो ऐप भी पहले के जैसे साफ सुथरा हो गया है. ये कुछ बड़े बदलाव हैं जो आपको नए सॉफ्टवेयर के साथ मिलने वाले हैं.

एप्पल सॉफ्टवेयर अपडेट में कोई भेदभाव करता नहीं तो आईफोन 11 से लेकर 16 तक सबका ख्याल रखेगा रे तेरा एप्पल. देखते हैं आईफोन 17 बाकी स्मार्टफोन के लिए खतरा बनेगा या नहीं.
वीडियो: "सलमान खान गुंडा और गंदा इंसान है"- दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप का बड़ा आरोप