रखवाले: 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. नई संसद में विजिटर गैलेरी से दो लोग लोकसभा हाउस में घुस गए. एक ने स्पीकर की तरफ़ जाने का प्रयास किया तो एक ने अंदर स्मोक केन फेंका. यह उल्लंघन 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले की 22वीं बरसी पर हुआ. शिव अरूर और निखिल चर्चा करते हैं कि इस उल्लंघन का कारण क्या है और संसद की सुरक्षा कैसे ठीक की जा सकती है.
रखवाले: संसद सुरक्षा उल्लंघन की असली वजह आरोपी नहीं, ये चीज़ें थीं
यह उल्लंघन 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले की 22वीं बरसी पर हुआ.
Advertisement
Advertisement
Advertisement