The Lallantop
Logo

मणिपुर से 3 बार के BJP विधायक को ऐसे पीटा की याददाश्त चली गई , हालत देख रो पड़े राजदीप सरदेसाई

कुकी समुदाय से आते हैं, 4 मई को कुछ लोगों ने घेर कर मारा था, BJP विधायक का बेटा बोला- 'पापा खुद से बैठ तक नहीं पाते'

Advertisement

मणिपुर के BJP विधायक वुंगजागिन वाल्टे इस समय दिल्ली में हैं. इलाज करा रहे हैं, उनपर ऐसा हमला हुआ कि तीन महीने बाद भी खुद बैठ नहीं पाते, याददाश्त कमजोर हो गई है. विधायक की पत्नी और बेटे डरे हुए हैं, कह रहे हैं कि मणिपुर वापस नहीं जाएंगे, क्योंकि वहां अभी उनके रहने लायक माहौल नहीं है. गए तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. इंडिया टुडे से जुड़े राजदीप सरदेसाई ने वाल्टे के परिवार से बात की. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement