राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) में 9 साल के दलित छात्र की मौत से जुड़े मामले में नया अपडेट सामने आ रहा है. मामले पर स्कूल के स्टॉफ और बच्चों ने कहा है कि स्कूल में पानी का कोई मटका है ही नहीं. मृतक बच्चे इंद्र मेघवाल (Inder Meghwal) के घरवालों का आरोप था कि स्कूल टीचर छैल सिंह ने दलित बच्चे को इसलिए मारा क्योंकि उसने मटके को छू लिया था. देखिए वीडियो.
राजस्थान: दलित छात्र के दोस्तों ने बताया टीचर ने उसे क्यों पीटा था
परिजनों ने कहा - "स्कूल टीचर छैल सिंह ने दलित बच्चे को इसलिए मारा क्योंकि उसने मटके को छू लिया था."
Advertisement
Advertisement
Advertisement