The Lallantop
Logo

PM मोदी और BJP सांसद परेश रावल ने क्रिसमस पर ट्वीट कर बधाई दी, तो ट्रोल ने घेर लिया

कतई अजीब-अजीब रिप्लाई आए.

Advertisement

25 दिसंबर है आज. क्रिसमस का दिन. मेरी क्रिसमस बोलते हैं लोग एक-दूसरे को विश करने के लिए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बोला. ट्विटर पर. फिर तो लगे यूजर कमेंट करने. एक लोग क्रिसमस की बधाई में भी वोट बैंक गिनाने लगे. लिखा – हम हिंदू आज गीता जयंती मनाते हैं और ईसाइयों से ज़्यादा वोट हम लोग आपको देते हैं. भाजपा सांसद और मशहूर अभिनेता परेश रावल ने भी क्रिसमस की बधाई दी. और ट्रोल्स यहां भी नहीं चूके. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement