The Lallantop
Logo

प्रयागराज हिंसा : आरोपी के परिवार ने पूछा- टैक्‍स भरा, बिल चुकाया, फि‍र अचानक कैसे अवैध हो गया घर?

अखबार का खुलासा, अधिकारी ने कहा- मकान की बाउंड्री पर 'जावेद' लिखा हुआ था.

Advertisement

प्रयागराज हिंसा के बाद मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद के घर को 'अतिक्रमण' के नाम पर गिराए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. जावेद के घरवालों का कहना है कि जिस मकान को गिराया गया वो उनकी पत्नी परवीन फातिमा के नाम था. हालांकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने घर गिराने का नोटिस भी जावेद के नाम जारी किया था. इसके अलावा मकान गिराने के लिए सिर्फ एक दिन की नोटिस अवधि को लेकर भी प्राधिकरण पर सवाल उठ रहे हैं. देखें वीडियो 

Advertisement

Advertisement
Advertisement