वीडियो में दिख रहा CCTV फुटेज मुमकिन है कि आपकी आंखों से गुज़रा होगा. जो लड़कों भीड़ में नज़र आ रहे हैं, इनपर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है. आरोप ये भी है कि इन लड़कों ने पैसे ना मिलने पर पेट्रोल छिड़ककर कोचिंग संस्थान को आग लगाने की धमकी दी है. ये आरोप लगाए हैं एक कोचिंग संस्थान के मालिक ने. कोचिंग का नाम है एग्ज़ामपुर. कोचिंग के मालिक हैं विवेक कुमार. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने 2 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. इन लड़को के समर्थन में आए लोगों का कहना है कि ये लोग तो एक लड़के की फीस वापस करवाने के लिए कोचिंग गए थे. देखें वीडियो.
प्रयागराज में कोचिंग संचालक पर ‘पब्लिसिटी स्टंट’ का आरोप, क्या है 1 करोड़ की रंगदारी के पीछे की कहानी?
क्या 1 करोड़ कि रंगदारी मांगने कोई बिना किसी हथियार के आएंगा?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement