देश में पिछले कई दिनों से अजान को लेकर विवाद चल रहा है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी समेत कई राज्यों में इस विवाद को तूल दिया गया. पहले महाराष्ट्र में MNS प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य सरकार से मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को हटाने की मांग की. इसके बाद कर्नाटक में कुछ हिंदुत्व संगठनों ने ऐसी ही मांग कर दी. वाराणसी में भी कुछ लोगों ने कह दिया कि जब-जब नमाज होगी, तब-तब वे हनुमान चालीसा बजाएंगे. मामला बढ़ते-बढ़ते सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया. अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने बीते दिनों एक याचिका दाखिल कर लाउडस्पीकर से होने वाली अजान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग कर दी. अभी तक सुनवाई नहीं हुई है. लेकिन इस विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो गया है. इसमें वे अजान के वक्त अपना भाषण रोक देते हैं. देखें वीडियो.