The Lallantop
Logo

कोरोना वैक्सीन लगने के बावजूद संक्रमण फैलेगा या नहीं, फाइजर कंपनी के ही चेयरमैन से सुनिए

और ये जवाब आया है उस कंपनी से जिसकी वैक्सीन को हाल ही में मंजूरी मिली है.

Advertisement

पूरी दुनिया इस समय सबसे ज़्यादा इंतजार एक ही चीज का कर रही है- कोरोना वायरस की वैक्सीन. इस कड़ी में पहली बड़ी सफलता ब्रिटेन को मिली है. फाइजर और बायोएनटेक कंपनी की वैक्सीन को ब्रिटेन ने अभी दो दिसंबर को ही मंजूरी दी है. अब वहां मास लेवल पर वैक्सीनेशन शुरू करने की भी तैयारी चल रही है. वैक्सान आने से राहत और उम्मीद तो बंधी है. लेकिन इस बीच फाइजर कंपनी के ही चेयरमैन अल्बर्ट बॉरला का एक बयान आया है, जो एक और चिंता दे रही है. अल्बर्ट ने अमेरिका की न्यूज़ वेबसाइट NBC को इंटरव्यू दिया. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement

Advertisement