बुधवार, 13 दिसंबर को 2 लोग संसद के अंदर घुस गए (Parliament security breach) और खूब उत्पात किया. अब इस मामले में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani Gurpatwant Singh Pannun) की एंट्री हुई है. वही पन्नू जो अमरीका में बैठकर खालिस्तानी आतंकी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) चलाता है. पार्लियामेंट घुसपैठ पर पन्नू का कहना है कि वो संसद में हुई इस घटना में पकड़ी गई महिला सहित चारों आरोपियों को लीगल एड यानी कानूनी मदद देगा. उसने इस मामले में कथित तौर पर एक संदेश जारी किया है (Indian Parliament Attack). पन्नू ये मदद कैसे करेगा? पूरा मामला विस्तार से समझने के लिए वीडियो देखें.
खालिस्तानी पन्नू संसद में घुसपैठ करने वालों की ऐसे करेगा मदद, खुलेआम ऐलान कर दिया
संसद में हुई सुरक्षा चूक (Parliament security breach) पर खालिस्तानी पन्नू (Khalistani Gurpatwant Singh Pannun) का कहना है कि वो इस मामले में अरेस्ट हुए चारों आरोपियों को Legal aid यानी कानूनी मदद देगा. ये मदद वो कैसे देगा? पूरा मामला समझिए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)


