दावा:
एक सड़क पर बिखरे पड़े हीरों (Diamonds) को बीनने की लूट मची हुई है. लोगों में होड़ लगी है ज्यादा से ज्यादा हीरे बटोरने की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा है कि गुजरात के सूरत (Surat) में ‘मंदी से त्रस्त व्यापारी गुस्से में सड़कों पर अपने हीरे फेंक रहे’ हैं.
पड़ताल: जिग्नेश मेवाणी का दावा, ‘मजबूर गुजराती व्यापारी ने सड़कों पर फेंके हीरे', सच क्या है?
वायरल वीडियो को शेयर करने वालों में गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी भी हैं.
Advertisement
Advertisement
वायरल वीडियो को शेयर करने वालों में गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी भी हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करके लिखा,
“बीते 9 सालों से देश में आर्थिक क्रांति के ढेरों प्रचार और दावे हुए. लेकिन इस बीच सूरत का एक हीरा व्यापारी वर्तमान समय के मुश्किल हालत में अपने बिजनेस की डिमांड को पैदा करने में असफल रहा जिससे निराश होकर उसे अपने हीरे सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ा. सैकड़ों लोग सड़कों पर फेंके गए हीरों को इकट्ठा करते हुए देखे जा सकते हैं. अब हम सूरत में हीरा उद्योग की कठिन स्थिति की कल्पना कर सकते हैं जो घटते निर्यात से प्रभावित हुई है.”
Advertisement
लेकिन इस वीडियो का सच क्या है. क्या सच में ऐसा कुछ हुआ है? इसका सच जानने के लिए हमने की वीडियो की पड़ताल क्या पता लगा जानने के लिए देखें वीडियो.